ICC T20 World Cup 2024 Ticket Booking : टिकट बुकिंग का तरीका और कीमत

 भारत में क्रिकेट का खुमार किसी त्योहार से कम नहीं है यह खेल नहीं 140 करोड़ हिंदुस्तानियों के जज्बात है और अगर मामला विश्व कप का हो तब तो उत्साह दोगुना हो जाता है।

t20 cricket worldcup 2024 ticket booking

इस बार ट्वेंटी ट्वेंटी विश्व कप 2024 की मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका द्वारा की जाएगी। ऐसे में फैंस के लिए टिकट का इंतजाम कहां से होगा इसका जवाब हमारे पास है आइए बताते हैं कि T20 Cricket World Cup Tickets कहां से मिलेंगी और प्राइस क्या रहने वाला है।

T20 Cricket World Cup Match Ticket Booking

आईसीसी ने हर बार से अलग इस बार नियम बनाए हैं पहले "फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व" के आधार पर टिकटों की बिक्री होती थी लेकिन इस बार से पब्लिक टिकट बैलेट के आधार पर बुकिंग होगी। 1 जून से शुरू हो रहे विश्वकप 29 June तक खेला जाएगा।

  • टिकट बुक करने के लिए पब्लिक को आधिकारिक वेबसाइट में विजिट कर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • Registration के बाद यूजर को एक Email के माध्यम से सूचित किया जाएगा कि उसने किस मैच के लिए टिकट बुक किए हैं।
  • इसके बाद नीचे दी हुई लिंक पर जाकर पेमेंट करना होगा, अगर निर्धारित समय पर टिकट शुल्क नहीं जमा किया जाएगा तो बुकिंग अपने आप स्वतः कैंसल हो जाएगी।

T20 वर्ल्ड कप की टिकट बुक करने की कुछ शर्तें

आईसीसी ने इस बार टिकट बिक्री को लेकर कुछ नियम व शर्तें बनाई हैं:-

  • टिकट के आंकड़ों की बात करें तो अब तक 2.60 लाख से ज्यादा Ticket उपलब्ध कराए गए हैं।
  • टिकटों की बुकिंग मात्र सात दिवस ही चलेगी जिन लोगों लाइव मैच देखना हो इन्ही दिनों के बीच में अपना सीट आरक्षित करें आखिरी तिथि 7 February रखी गई है
  • रजिस्ट्रेशन के बाद जो आईडी जेनरेट होगी उससे ज्यादा से ज्यादा 6 टिकट ही खरीदी जा सकती हैं।

टिकेट खरीदने के पहले नियम व शर्ते जरूर पढ़ लेवें।

T20 World Cup Ticket Price

इस बार दो देशों की मेजबानी में कुल 9 जगहों में जिनमे से 3 शहर यूएसए और बाकी 6 वेस्टइंडीज के होंगे।7 फरवरी तक टिकट बिक्री के बाद बचे हुए टिकटों को 22 फरवरी से सामान्य रूप से बेंचा जाएगा आइए टिकेट की कीमतों को देखते हैं Tickets को 4 कैटेगरी में बांटा गया है:-

  • General Category का प्राइस 6 से 25 डॉलर के बीच होगा।
  • Standard Category के टिकेट की कीमत 175 डॉलर तक होगी, भारतीय मुद्रा में लगभग 14500 रुपए।
  • Standard Plus Category Tickets की प्राइस 300 डॉलर होगी (भारतीय मुद्रा में 25000 रुपए)
  • Premium Category टिकट 400 डॉलर या लगभग 33000 भारतीय रुपए होगी।

T20 World Cup India's Match Schedule

कुल 55 मैचों की श्रंखला का आयोजन लगभग एक महीने चलेगा इस टूर्नामेंट में 20 टीमें भाग लेंगी कुल टीमों को 4 भागों के बांटा गया है।

  1. Group A में भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, अमेरिका और कनाडा सम्मिलित हैं।
  2. Group B में England, आस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड और Oman को रखा गया है।
  3. Group C में Newzeland, अफगानिस्तान, वेस्ट इंडीज, युगांडा और पापुआ न्यूगिनी शामिल हैं।
  4. Group D के अंतर्गत साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड और नेपाल होंगे।

icc t20 wc group

भारत का पहला मैच आयरलैंड के साथ 5 June को खेला जाएगा India vs Pakistan Cricket महामुकाबला 9 जून को होगा। इस विश्वकप अफ्रीकी क्षेत्र से क्वालीफाई करने वाली टीम युगांडा बनी है।

भारत T20 Cricket का विजेता 2007 में पाकिस्तान को हराकर बना था इस बार देखना दिलचस्प होगा कि ट्रॉफी के लिए भारत सारी टीमों को पछाड़ लगाएगा।

सहयोग करें

भारतवर्ष की परंपरा रही है कि कोई सामाजिक संस्थान रहा हो या गुरुकुल, हमेशा समाज ने प्रोत्साहित किया है, अगर आपको भी हमारा योगदान जानकारी के प्रति यथार्थ लग रहा हो तो छोटी सी राशि देकर प्रोत्साहन के रूप में योगदान दे सकते हैं।

Amit Mishra

लेखक: Amit Mishra

Related Posts

एक टिप्पणी भेजें