शानदार लुक के साथ फैमिली कार चाहिए तो Kia Carens X Line खरीदें

भारत में पिछले दशक में SUV गाडियों का क्रेज बढ़ा है लेकिन इन कारों का खरीदने का सपना मध्यम वर्गीय परिवार पूरा नहीं कर पाता है इसके पीछे की वजह है इनकी मनमाना कीमतें।

kia carens x line family car

ऐसे में बस एक ही ऑप्शन रह जाता है कि काम बजट में कोई कॉम्पैक्ट एसयूवी देख ली जाए लेकिन इस सेगमेंट में भी एक समस्या यह है कि कॉम्पैक्ट गाड़ियों की सिटिंग कैपेसिटी ड्राइवर को मिलाकर 5 लोगों की होती है तो अगर आप औसत बजट और 7 सीटर फैमिली कार ढूंढ रहे हैं तो यह लेख आपके काम आ सकता है हम आपको एक Under 20 Lakh Car के बजट में एक ऐसी गाड़ी बताएंगे जो शानदार Kia Carens X Line Features, Price, Mileage और इसके बारे में फुल जानकारी।

Kia Carens X Line Car

Engine1493 cc, 4 Cylinders Inline, 4 Valves/Cylinder, DOHC/Smartstream G1.5 T-GDi
Fuel TypeDiesel and Petrol
Max power (bhp)113bhp@4000rpm in diesel, 157.81bhp@5500 in Petrol
Max Tourque250nm(d) and 253nm(p)
TransmissionAutomatic
DrivetrainFront Wheel Drive
EmissionBs6 Phase 2
StartIdle Start Stop Button

पिछले साल Kia Motors ने अपनी एमपीवी Carens में कई सारे बदलाव कर एक मॉडल किआ कैरेन्स एक्स लाइन लॉन्च किया है कम्पनी ने इसे 2 वैरिएंट में पेश किया है

  • Kia Carens X Line Petrol DCT
  • Kia Carens Diesel AT 6 STR

carens x line front and rear look

किआ ने इन दोनो वेरिएंट को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ बाजार में उतारा है आप अपनी फ्यूल चॉइस के हिसाब से पेट्रोल या डीजल वर्जन का चुनाव कर सकते हैं।इस गाड़ी के लुक की बात करें तो देखने में प्रीमियम फील कराती है इसका ग्रेफाइट मैट कलर इसकी रोड प्रेजेंस को माफिया लुक प्रदान करता है।

Kia Carens X Line Look Features

इस कार को सबसे यूनिक इसका कलर बनाता है जो देखने में काफी क्लासी सा लगता है मैट फिनिश कलर की वजह से गाड़ी भड़कीली दिखती है एक्सटीरियर में 

  • क्रोम ग्रिल गार्निश
  • ग्लासी बैक साइड ग्रिल
  • आगे पीछे बंपर में गार्निश
  • टेल गेट पर X Line का लोगो
  • शार्क फिन एंटीना
  • स्पॉयलर
  • रियर स्किड प्लेट
  • सिल्वर कलर के फ्रंट कैलिपर्स 

और साथ ही 16 इंच के ब्लैक टायर एलॉय डायमंड कटर स्टाइल में मिलते हैं।

kia carens x line tyre size

इंटीरियर ब्लैक होगा और हल्के ग्रीन रंग से फिनिशिंग होगी वहीं सीट आपको हरे कलर की आफर की जाती हैं जिसमे अरेंज कलर से सिलाई होगी इसके अलावा

  • एंड्रॉयड ऑटो एंड एप्पल प्ले 10.25 इंच टच स्क्रीन सिस्टम इंस्ट्रूमेंट क्लास्टर डिजिटल होगा।
  • क्रूज कंट्रोल
  • कंसोल आर्म रेस्ट 
  • आगे की सीटें वेंटिलेटेड होंगी।
  • चौसठ रंग की एंबिएंट लाइटें मिलेंगी।
  • सनरूफ आपको पैनारोमिक न होकर सिंगल ही दी जाती है।

इस नए मॉडल में ड्राइवर के पीछे वाली सीटों पर कैप्टन सीटों का ऑप्शन भी दिया जाता है साथ ही उन सीटों में मनोरंजन यूनिट(स्क्रीन) लगाई गई है जिसमे  पीछे बैठे यात्री विडियोज और अन्य कई एप्लीकेशंस का आनन्द उठा सकते हैं।

Kia Carens X Line all model Price

x line instrument cluster and rear entertainment

सिंपल Kia Carens के मॉडल की शुरुवाती कीमत 10 लाख 45 हजार से 19.44 हजार एक्स शो रूम तक जाती थी लेकिन वहीं अगर एक्स लाइन के पेट्रोल वेरिएंट की बात करें तो इसका प्राइस 18.95 लाख रुपए(ex Showroom) वही डीजल में यह गाड़ी 19.45 लाख रुपए में मिलती है। अगर ऑन रोड की बात करें तो हमारे देश के अलग अलग राज्यों में कीमतें भिन्न भिन्न होंगी।

Kia Carens X Line Safety Features

इस गाड़ी को Global NCap की क्रैश टेस्ट में 3 Star की सेफ्टी रेटिंग प्रदान की गई है जो कि भारतीय बाजार के हिसाब से ठीक ठाक मानी जा सकती है। सुरक्षा की दृष्टि से कार में 

  • 6 Airbag
  • 80 km पर बीप साउंड
  • इमरजेंसी ब्रेक फ्लैश लाइटिंग
  • TPMS
  • चाइल्ड सीट एंकर पॉइंट्स
  • सीट बेल्ट वार्निंग

जैसे फीचर दिए गए हैं।

Kia Carens X Line Mileage

कोरियन कंपनी किया अपनी गाड़ियों की प्रीमियम लुक के लिए जानी जाती है करेंस एक्स लाइन के पेट्रोल वेरिएंट की बात करे तो कंपनी 18 किलोमीटर प्रति लीटर का दावा पेश करती है वहीं डीजल वेरिएंट में फ्यूल एवरेज लगभग 21 किलोमीटर प्रति लीटर का मिलता है फ्यूल इकोनॉमी शहर और हाईवे के हिसाब से भिन्न भिन्न हो सकती है।

सहयोग करें

भारतवर्ष की परंपरा रही है कि कोई सामाजिक संस्थान रहा हो या गुरुकुल, हमेशा समाज ने प्रोत्साहित किया है, अगर आपको भी हमारा योगदान जानकारी के प्रति यथार्थ लग रहा हो तो छोटी सी राशि देकर प्रोत्साहन के रूप में योगदान दे सकते हैं।

Amit Mishra

लेखक: Amit Mishra

Related Posts

एक टिप्पणी भेजें