Best 5 Car Under 10 Lakh In India : समझ नही आ रहा कि कौन सी कार खरीदें तो यहां जान लीजिए

भारतीय बाजारों में प्रतिदिन नवीनतम तकनीकी की कारों का आगमन होता है चाहे देशी हो या विदेशी कम्पनी हों सभी ने एक दूसरे को पछाड़ रखा है हर साल ऑटो एक्सपो में सैकड़ों की संख्या के नई कारों के मॉडल रिवील किए जाते हैं।

top 5 cars under 10 lakh budget in india

इतने ब्रांड्स और फीचर लोडेड कारें और लुक्स देखकर आम ग्राहकों के बीच कन्फ्यूजन की स्थिति पैदा हो जाती है ऐसे में एक बेहतर विकल्प चुन पाना टफ टास्क से कम नहीं है आइए आम परिवारों के लिए Best Under 10 Lakh Cars कौन सी हो सकती हैं जो फीचर के साथ वैल्यू फॉर मनी भी हों।

Top 5 Micro SUV Cars Under 10 Lakh 

वैसे तो मार्केट में इस सेगमेंट में काफी भीड़ है हर कंपनी अपने आपको बेस्ट बताती है ऐसे में हमारा फोकस गाड़ी की परफॉर्मेंस, इंजन और उसकी सेफ्टी फीचर्स को ध्यान में रखकर लिस्ट तैयार की गई है यह सभी कारें 5 सीटर होंगी।

Tata Punch

यह एक वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट हो सकता है बेहतर मजबूती और ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ यह एक बेहतरीन कार है इसमें 1.2 का पेट्रोल और सीएनजी इंजन के ऑप्शन मिल जाएंगे जो 72bhp से 86BHp की पावर और (115 Nm Torque) जेनरेट करता है प्राइस इसके 6 से 10 लाख के बीच Ex Showroom है इसकी औसतन माइलेज पेट्रोल में 18 और CNG में 26km तक क्लेम की जाती है।

tata punch 5 star budget car

अगर आप ऑटोमैटिक लेना चाहते हैं 366 लीटर का बूट स्पेस और 187mm का Ground Clearance मिलेगा, इसके कुछ खास फीचर्स हैं 

  • Power Steering
  • Power Windows All
  • Air Conditioner
  • Automatic Climate Control
  • Multi Functional Steering Wheel
  • Passenger Airbags
  • Alloy Wheels
  • Led Projector Headlamps Led DRLS And Tail Lights
  • Automatic Orvm
  • 7" Touchscreen
  • 7" Instrument Panel
  • Cruise Control
  • Dual Front Airbags
  • ABS, EBD

सेफ्टी में ग्लोबल NCAP ने 5 स्टार प्रदान की है इस सेगमेंट में 5 की रेटिंग वाली इकलौती गाड़ी है।

Maruti Fronx

मारुति की गाड़ियां इंजन और परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है इसमें आपको 1 लीटर का टर्बो और 1.2 लीटर का नॉर्मल पेट्रोल और 1.2 CNG इंजन देखने को मिलता है पेट्रोल में यह 98.69 Bhp का पावर प्रोड्यूस करता है।

maruti fronx all feature price

 माइलेज के मामले में अन्य गाडियों से बेहतर 20 से 22 किलोमीटर का है कीमत इसकी साढ़े 7 लाख से शुरू है ऑटोमैटिक का ऑप्शन भी मौजूद है 308 लीटर का बढ़िया बूट स्पेस के साथ 190mm की ग्राउंड क्लीयरेंस मिलती है इसके कुछ विशेष फीचर इस प्रकार है।

  • Power Steering
  • Power Windows Front Air Conditioner
  • Automatic Climate Control
  • Multi Functional Steering Wheel
  • Passenger Airbags
  • Alloy Wheels
  • Led Projector Headlamps
  • Led Drls And Tail Lights
  • Automatic Orvm
  • 6 Airbags
  • Esp, Hha, 360 Degree Camera

Citroen C3

फ्रांस की यह कर भारतीय बाजारों में अपनी पहचान अभी नही बना पाई है लेकिन ग्लोबल मार्केट में यह किसी पहचान की मोहताज नहीं है 6 लाख से 10 लाख के बीच इसके सभी मॉडल उपलब्ध है 1.2 सीसी का नेचुरल एसपिरेटेड और टर्बो इंजन प्रोवाइड करती है जो 81 से 115bhp तक की पावर प्रोड्यूस करती है।

citroen c3 feature price milage

कम्पनी इसकी माइलेज 19 किलोमीटर प्रति लीटर की क्लेम करती है बूटसाइज 315 लीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 180mm है इसके कुछ खास फीचर इस प्रकार हैं

  • Infotainment
  • 10.2-inch Touchscreen 
  • 4 Speaker Sound System
  • Wireless Android Auto/apple Carplay 
  • Steering-mounted Audio/call Controls
  • Dual Airbags
  • ABS Reverse Parking Sensors

Renault Kiger

रेनॉल्ट की तरफ से आने वाली काईगर के कुल 21 वेरिएंट आते हैं इसका बेस वेरिएंट 6 लाख से शुरू है इंजन की बात की जाए तो 1000 cc का नॉर्मल इंजन आता है जो 71 BHP(96 NM Torque) की पावर जेनरेट करता है और वहीं एक और ऑप्शन 1.2 लीटर का टर्बो इंजन जिसकी ताकत 98bhp(160 NM torque) है।

renault kiger price feature milage specification

यह अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बूटस्पेस (405 लीटर) और ग्राउन्ड क्लीयरेंस 405mm का है सेफ्टी में इसे 4 स्टार प्राप्त हुए हैं इसके अलावा तीन ड्राइव मोड Eco, Normal और Sport मोड मिलते हैं सड़क या क्राउड के अनुसार बदल कर ड्राइविंग का आनंद ले सकते हैं इसके कुछ मुख्य फीचर इस प्रकार हैं।

  • Power Steering
  • Power Windows Front
  • Automatic Climate Control Multi Functional Steering Wheel
  • Air Conditioner
  • Passenger Airbags
  • Alloy Wheels
  • Led Projector Headlamps
  • Led DRLS And Tail Lights
  • Automatic ORVM 8" Touchscreen
  • 7" Driver Display
  • Cruise Control
  • Air Purifier
  • ABS, EBD, HHA, Traction Control
  • TPMS

Hyundai Exter

कुछ महीने पहले लॉन्च कोरियन कंपनी ह्युंडई की एक्सटर ने मार्केट में खास जगह बना ली है इस गाड़ी में फीचर भर भर के दिए गए हैं इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 1200सीसी का नेचुरल और CNG इंजन मिलता है।

hyundai exter price feature specification milage

पेट्रोल में 81bhp और सीएनजी में 67bhp का पावर प्रोड्यूस करती है गाड़ी की प्राइस 6 लाख 13 हजार एक्स शोरूम से स्टार्ट है यह इस रेंज की इकलौती कार है जिसमे रिकॉर्डेड कैमरा का ऑप्शन मिलता है बूटस्पेस 391 लीटर और ग्राउन्ड clearence 185mm है माइलेज लगभग 19 km/L देखने को मिलता है इसके कुछ खास फीचर इस प्रकार हैं।

  • New Split Headlamps
  • New Design Grill
  • New Design Bumpers
  • Black Roof Rails
  • Fully Led Lighting Setup
  • Rear Ac Vents
  • Dashboard Camera
  • Wireless Charging
  • 60/40 Split Seats
  • Cup holders

Read Also:

आप होंडा अमेज, मैग्नाइट और जैसे Nexon, Vanue और Brezza के लोवर वेरिएंट में भी जा सकते हैं। सभी कारें 4 मीटर के अन्दर हैं और माइक्रो SUV कटेगरी से चुनी गई हैं आप कार खरीदने के पहले अपनी रिक्वायरमेंट जानिए  जैसे की अपना बजट माइलेज और रिमोट एरिया से हैं तो ग्राउंड Clearence देखना जरूरी होता है और सर्विस एरिया की दूरी वगैरह, वहीं अगर आपकी पहली कार है तो  रीसेल वैल्यू और भी बहुत सारी चीजे हैं कि प्रतिदिन ड्राइविंग कितनी है सिटी या हाईवे ड्राइव के हिसाब से, इन बातों का अवश्य ध्यान दें, लिस्ट में सभी कारें आपकी रिक्वायरमेंट के हिसाब से बेस्ट है कृपया नंबरिंग में न जाएं कोई भी पहले या बाद में हो सकती है।

सहयोग करें

भारतवर्ष की परंपरा रही है कि कोई सामाजिक संस्थान रहा हो या गुरुकुल, हमेशा समाज ने प्रोत्साहित किया है, अगर आपको भी हमारा योगदान जानकारी के प्रति यथार्थ लग रहा हो तो छोटी सी राशि देकर प्रोत्साहन के रूप में योगदान दे सकते हैं।

Amit Mishra

लेखक: Amit Mishra

Related Posts

एक टिप्पणी भेजें