Valentine Rose Day Shayari 2024 : रोज डे के मौके पर शायराना अंदाज में कहें अपने पार्टनर से दिल की बात

साल में प्रेमी जोड़ों के लिए फरवरी माह बहुत ही आनंदित माहौल देने वाला होता है और हो भी क्यों न क्योंकि इस एंजॉयिंग माहौल में पूरे 7 दिनों तक प्यार के सेलिब्रेशन का मौका मिलता है।

rose day romantic shayari

इस भागम भाग वाली स्ट्रेस फुल जीवन में लगभग 40 प्रतिशत युवा एंजाइटी का शिकार है और उनके रिश्ते अपने पार्टनर से सही नही बनती है तो क्यों न इस Valentine Week के मौके में कुछ अलग किया जाए और सिर्फ भौतिक वस्तुओं से ही नही बल्कि शब्दों से भी इंप्रेशन जमाया जाए तो हम आपको ले चलते हैं शेरओ शायरी की दुनिया में जिन्हे आप Valentine Day Rose Shayari कापी कर अपने पार्टनर के प्रति प्यार जता सकते हैं।

Happy Rose Day Shayari and Wishes

7 फरवरी का दिन बहुत ही खास है किसी के प्रति अपने प्रेम को दर्शाने के लिए यह वेलेंटाइन डे का पहला दिन होता है इस दिन प्रेमी युगल एक दूसरे को लाल गुलाब देकर इश्क जताते हैं हम इस रोज दिवस के मौके पर आपका इंप्रेशन और बना देंगे आप अपने प्रेमी को गुलाब का फूल देते समय इन शेरो और शायरी को सम्मलित करें जिससे आपका रिश्ता और मजबूत हो।

rose day shayari quotes

कभी कभी दिल की बातों के लिए  शब्द चाहिए होते हैं उन्हीं भावनाओं का शाब्दिक मतलब शायरी है तो नीचे लिखी ये पंक्तियां आप पेश कर सकते हैं।

(1)

तुम एक खूबसूरत ख्वाब हो
तुम्हे गुलाब क्या दूं तुम खुद गुलाब हो।

(2)

मैने दुनिया में ढूंढा तुमसा हसीन, मगर कोई न मिला
फिर मैं गया ख्वाबों के बाग में, तुम गुलाब बन के मिले मुझे।

(3)

तुम्हारा गुलाब की तरह खिलते रहना
हमेशा हंसते मुस्कुराते रहना।
प्यार की राहों में कांटों का ऐतबार क्या करना
गुलाब पाना है तो दर्द तो सहना पड़ेगा।

rose day shayari

(4)

मेरे इश्क की कोई इन्तहा नही
तेरे सिवा मुझे कोई दिखता नहीं
मैं तेरी बगिया का गुलाब हूं
तेरे सिवाय और किसी का हक नहीं।

(5)

लाया था गुलाब देने के लिए
पर तेरी खुबसूरती देखकर मुरझा गया
अब क्या बताएं जान! कि तुम क्या हो 
एक बार कहो तो इंतहान में दें दें जान तुझे।

(6)

मैं तेरे शबनमी दीदार में
खो जाना चाहता हूं
जब तुम दो सपनों में गुलाब
आंखें खोलूं तो सामने तुम रहो।

(7)

वैसे तो गुलाब का रंग भी लाल है
और खून का भी रंग लाल है
अब तुम गुलाब लो या मेरा एक एक कतरा
अब से मैं तेरी जुल्फों के साए में रहना चाहता हूं।

(8)

मेरे लब्ज़ में जुबान नही आती
शब्द मेरे खो से जाते हैं
बस जिंदगी में एक वादा करना है
कि 70 बरस के बाद भी यह
गुलाब मेरी डायरी के पन्नो के बीच होगा।

(9)

जुबान पर इस कदर चढ़े हो
कि नशा भी याद नहीं रहता
अरसे बाद मिले थे उस रोज
अब और की दरकार नहीं करता।

(10)

गुलाब बेरंग हो गया तेरे रंग के आगे
तेरे बेदाग चेहरे के सामने चांद भी शरमा जाए।

(11)

आज हम तुम्हे गुलाब देंगे
उसे लबों से लगा लेना
उसकी खुशबू में महक जाना
और अपने अन्दर हमें बसा लेना।

(12)

खत में तेरा नाम होगा
हाथों में गुलाब होगा
इंतजार शाम का होगा
और महकेंगी फिजाएं
जब हमारा नाम साथ होगा।

(13)

हम तेरी आशिकी में इस तरह खोए हुए हैं
कि तुझे गुलाब क्या पूरा गुलिस्तान उपहार दें।

(14)

ये दूरियां भी काटोँ की तरह है
और ये नजदीकियां बिलकुल गुलाब हैं।

जब कोई दिल के करीब होता है तो उसकी बोली हुई हर बात शायरी ही लगती है सारा जग बाग नजर आता है आप भी इस रोज दिवस के मौके पर गुलाब के फूल के साथ शायरी और बधाई दीजिए।

सहयोग करें

भारतवर्ष की परंपरा रही है कि कोई सामाजिक संस्थान रहा हो या गुरुकुल, हमेशा समाज ने प्रोत्साहित किया है, अगर आपको भी हमारा योगदान जानकारी के प्रति यथार्थ लग रहा हो तो छोटी सी राशि देकर प्रोत्साहन के रूप में योगदान दे सकते हैं।

Amit Mishra

लेखक: Amit Mishra

Related Posts

एक टिप्पणी भेजें